‘जेल दर्शन’ कराकर कलेक्टर की नसीहत, ‘करप्शन से रहे दूर’

कानपुर, एजेंसी। ऐसा आपने शायद ही कभी देखा होगा, लेकिन फर्रुखाबाद में जो कुछ हुआ, वह किसी आश्चर्य से कम नहीं था। उत्तरप्रदेश के कलेक्टर रवींद्र कुमार ने सातनपुर गल्ला मंडी में डीडीओ, डीपीआरओ और एसडीएम से लेकर नीचे तक के सभी कर्मचारियों और सरकारी राशन दुकानदारों की मीटिंग बुलाई। इसमें उन्हें भ्रष्टाचार से दूर रहने और आम आदमी के हित में काम करने की सलाह दी गई। साथ ही बताया गया कि भ्रष्टाचार करने वाले जेल में बंद हैं। इसके बाद सभी को फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में बंद सरकारी कर्मचारियों से मिलवाया गया।




पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को फर्रुखाबाद जिले के कलेक्टर रवींद्र कुमार ने सातनपुर गल्ला मंडी में जिले के डीडीओ, डीपीआरओ, सीडीपीओ, बीएसए, सारे एसडीएम, तहसीलदार, लेखपाल वीडीओ, सरकारी राशन दुकानदार और बाकी कर्मचारी बुलाए गए। डीएम ने सभी से कहा कि सरकार भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन चाहती है, लेकिन जनता से इंसाफ नहीं हो रहा है।


गांवों की जमीनों पर कब्जों की लिस्ट अब तक नहीं मिली है। पात्रों को सरकारी स्कीमों का फायदा नहीं मिल रहा है। दूसरों की जमीन पर कब्जे नहीं होने चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा पूरी करने के लिए किसी भी हद तक जाया जा सकता है। अब तक 15 टीचर और 15 पुलिसवाले सेंट्रल जेल में बंद हैं। कई और विभागों के कर्मचारी भी जेल में हैं। सभी जेल में बंद सरकारी कर्मचारियों से मिलें और वहां के माहौल के बारे में जानें, ताकि गलत काम करने से डरें। इसके बाद 576 कर्मचारियों को सेंट्रल जेल में बंद अपने साथियों से मिलाया गया।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment