भोपाल, ब्यूरो। मध्यप्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है। सोमवार को राजधानी भोपाल में जमकर बारिश हुई। मौसम केंद्र ने चेतावनी दी है कि प्रदेश के मंडला, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, नरसिंहपुर, होशंगाबाद और रायसेन जिलों में मंगलवार से चार दिन तक भारी बारिश हो सकती है। मौसम केंद्र के डायरेक्टर डॉक्टर अनुपम काश्यपि ने बताया कि यह पिछले एक हफ्ते में प्रदेश के 60 फीसदी हिस्से को कवर कर चुका है। इनमें मंडला, बालाघाट, डिंडोरी, अनूपपुर, अलीराजपुर, धार, झाबुआ समेत कई जिलों शामिल हैं और दक्षिण पश्चिम मानसून उत्तर अरब सागर, सौराष्ट्र, कच्छ समेत गुजरात के अधिकांश हिस्सों में आगे बढ़ा है। मानसून की उत्तरी सीमा नलिया, शाजापुर, सागर, पटना से होकर गुजर रही है। एक गहरा लो प्रेशर सिस्टम आ चुका है। यह दक्षिणी मप्र से प्रवेश कर रहा है। साथ में आॅफ सोर ट्रफ लाइन भी स्ट्रांग हुई है।
11 साल में पांचवीं बार हुआलेट
भोपाल स्थित मौसम विभाग के डायरेक्टर अनुपम काश्यपि के मुताबिक, मध्यप्रदेश में मानसून आ चुका है। एमपी में पिछले 11 साल में पांचवीं बार मानसून इतना लेट हुआ है। भोपाल में 2006 में 29 जून, 2007 में 28 जून, 2012 में 4 जुलाई और 2014 में 7 जुलाई को आया था।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment