मोदी से व्यापार की बाधाएं दूर करने को कहें....MPs का ट्रंप को लेटर

वॉशिंगटन, एजेंसी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को पहली बार मुलाकात करने जा रहे हैं। इससे पहले अमेरिकी सांसदों ने राष्ट्रपति ट्रंप से अपील की है कि वह मोदी से व्यापार और निवेश की बाधाओं को दूर करने के लिए कहें। रिपब्लिकन और डेमोक्रैटिक सांसदों ने ट्रंप को लिखे एक लेटर में कहा कि उच्च स्तर पर हुई कोशिशें भारत के साथ व्यापार और निवेश की बाधाओं को दूर करने में सफल नहीं रही हैं।

उन्होंने लिखा भारतीय अर्थव्यवस्था में कई सेक्टर अभी भी बहुत अधिक और अनुचित रूप से संरक्षित हैं। भारत अभी भी अमेरिकी कंपनियों के लिए व्यापार करना आसान नहीं है। 2017 में वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट ने भी ईज आॅफ डूइंग बिजनस के मामले में भारत को 190 देशों में 130वां स्थान दिया है। केविन ब्रैडी, रिचर्ड नील, ओरिन हैच जैसे सांसदों ने कहा कि द्विपक्षीय आर्थिक संबंध आशा से बहुत कम सफल हैं, क्योंकि भारत बाजार आधारित सुधारों को लागू करने में सफल नहीं रहा है। कई सेक्टर्स में ऊंची कीमत, बौद्धिक संपदा को कम संरक्षण, अनियमित और अपारदर्शी लाइसेंसिंग जैसी बाधाएं हैं।

कानून के निर्माताओं ने प्रोफेशनल सर्विसेज में विदेशी सहभागिता की कमी, फाइनेंशियल, रिटेल और दूसरे बड़े सर्विस सेक्टर में फॉरन इक्विटी सीमा और डिजिटल ट्रेड और इंटरनेट सर्विस में बाधाओं की ओर भी इशारा किया है। उन्होंने कहा कि यह सूची लंबी होती जा रही है। पीएम मोदी सोमवार को वाइट हाउस में ट्रंप से मुलाकात से पहले रविवार को 20 बड़े अमेरिकी सीईओ के साथ बैठक करने वाले हैं। भारत और अमेरिका के बीच डिफेंस ड्रेड और सहयोग में प्रगति की उम्मीद की जा रही है। हालांकि, ट्रंप ने ‘अमेरिका फर्स्ट’ अभियान चला रखा है।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment