नई दिल्ली। एयर इंडिया की फ्लाइट में रविवार को भी एक अजीबोगरीब समस्या हो गई, जिसके चलत विमान 9 घंटे की देरी से उड़ान भर सका। दरअसल, रविवार को सुबह आईजीआई एयरपोर्ट से सैन फ्रांसिस्को के लिए 2:30 बजे उड़ान भरने की तैयारी कर रहे एयर इंडिया के विमान बोइंग 777 में टेक आॅफ से ठीक पहले एक चूहा घूमता पाया गया। इसके बाद सुरक्षा मानकों के तहत फ्लाइट को रद्द कर दिया गया और विमान को टर्मिनल में धुंआ दिखाया गया। इसके बाद यह विमान 9 घंटे की देरी से दोपहर में रवाना हो सका।
चेयरमैन ने अफसरों से मांगा जवाब
नई दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को की एयर इंडिया की फ्लाइट को दुनिया की सबसे लंबी नॉन स्टॉप विमान सेवाओं में से एक माना जाता है। एयर इंडिया के नए चेयरमैन राजीव बंसल ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों से जवाब मांगा है। उन्होंने इस बाबत विस्तृत रिपोर्ट मांगी है कि आखिर कैसे चूहा एयरक्राफ्ट में पहुंच गया और भविष्य में ऐसी घटनाओं को कैसे रोका जा सकता है। बोइंग-777 विमान 172 इकोनामी और 34 बिजनेस क्लास पैसेंजर्स के साथ उड़ान के लिए पूरी तरह से तैयार था, जब फ्लाइट में चूहा होने की बात पता चली।
इसके बाद एयरक्राफ्ट से चूहे को भगाने के लिए धुंआ छोड़ा गया और इस प्रक्रिया में 6 घंटे का वक्त लगा। इसके बाद दो कमांडर्स और दो को-पायलट्स की तैनाती करने में कुछ वक्त लगा। कुल मिलाकर एयर इंडिया का यह विमान 9 घंटे की देरी से ही उड़ान भर सका। यात्री इस देरी से बेहद नाखुश दिखे। फ्लाइट में किसी चूहे के होने पर इलेक्ट्रिक तारों के काटने या फिर अन्य जरूरी उपकरणों के तारों को काटने की आशंका रहती है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment