कपल के लिए बनेंगे सरकारी लव होटल्स

हवाना, एजेंसी। क्यूबा की राजधानी हवाना में प्रशासन का कहना है कि उन होटलों के नेटवर्क को फिर से बहाल किया जा रहा है जिसके तहत प्रेमी जोड़ों को किराए पर कमरे कुछ घंटों के लिए मिलते थे। इन ‘लव होटल’ को सरकार चलाती थी। 1990 के दशक में जब क्यूबा आर्थिक संकट की चपेट में आया तो इन्हें समुद्री तूफान से बचने के लिए आश्रयगृह में तब्दील कर दिया गया था  हालांकि यह सरकारी व्यवस्था खत्म होने के बाद निजी मकान मालिकों ने प्रेमी जोड़ों की जरूरतें पूरी करने की कोशिश की, लेकिन वे पैसे ज्यादा लेते थे। इन होटलों को क्यूबा में  ‘पोसारस’ कहा जाता है। सरकार का कहना है कि प्रेमी जोड़ों को सरकार सस्ते में कमरे मुहैया कराएगी ताकि हवाना में लोगों को प्रेम संबंध स्थापित करने में दिक्क़त न हो। हवाना में प्रांतीय हाउसिंग कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि नया नेटवर्क सस्ता होगा और भीड़भाड़ वाले शहर में हवाना में उन प्रेमी जोड़ों को मदद मिलगी जिन्हें कमरे नहीं मिल पाते हैं।
3 घंटे के पांच डॉलर, लेकिन वो भी महंगा
सामान्य तौर पर सरकारी व्यवस्था से अलग जो कमरा मिलता था उसमें एसी, एक फ्रÞीज और आरामदायक बिस्तर मुहैया कराया जाता था। इस कमरे में तीन घंटे के लिए पांच डॉलर भुगतान करना होता है। लेकिन क्यूबा के लोगों के लिए यह मंहगा सौदा है। यह क्यूबा के नागरिकों की औसत तनख्वाह ($29.60) का छठा हिस्सा है।  इतनी ऊंची कीमत क्यूबा के ज्यादातर नागरिकों की हैसियत से बाहर है।

इसलिए...हवाना में तलाकशुदा जोड़े अक्सर कहीं जा नहीं पाते हैं क्योंकि शहर में घरों की कमी के कारण वे एक ही साथ रहने को मजबूर होते हैं। अधिकारियों का कहना है कि नए नेटवर्क से एक सस्ता विकल्प मिलेगा और शहर में ‘लव मेकिंग सेशन’ सुगम हो जाएगा।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment