कांग्रेस के वफादार शंकर सिंह वाघेला ने कहा, ‘वफादारी का वादा अब खत्म’

गांधीनगर, एजेंसी। गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए नई परेशानी खड़ी हो गई है। राज्य के कद्दावर कांग्रेसी शंकर सिंह वाघेला ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए वरिष्ठ नेताओं पर हमला बोला है। वाघेला ने कहा कि जो चुनाव लड़ना तक नहीं जानते हैं वह पार्टी में बॉस बने बैठे हैं। गांधीनगर में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए वाघेला ने कहा कि वह अपने समर्थकों से सलाह लेकर पार्टी में रहने को लेकर फैसला करेंगे। वाघेला ने कहा, ‘2002 में मैंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से वादा किया था कि मैं पार्टी के लिए हमेशा वफादार रहूंगा, लेकिन अब वह वादा खत्म हो चुका है। जिसकी जानकारी मैं सोनिया गांधी को कुछ दिन पहले दे चुका हूं।’


उन्होंने कहा कि पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए सभी मौजूदा विधायकों को दोबारा उतारने का फैसला, वरिष्ठ लोगों से पूछे बिना कर लिया है। वाघेला ने कहा कि चुनाव आने वाले हैं और अभी भी पार्टी में कई पद खाली पड़े हैं।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment