पूनम को ऐसा कभी नहीं देखा होगा


मुंबई, एजेंसी। एक्ट्रेस पूनम पांडे का एक ऐसा लूक छाया हुआ है, जिसे देखने को हर कोई बेताब होगा। दरअसल, पूनम ने एक एप लॉन्च किया है। इस ऐप को प्रमोट करने के लिए उन्होंने अश्लीलता के सारे पैमाने तोड़ डाले। ऐप पर डाली गई तस्वीरों को देखकर लगता है कि इंटरनेट सन
सनी पूनम पांडे ने कुछ समय पहले ही अपना एक ऐप लांच किया था। इस ऐप को लांच करने के दौरान ही पूनम ने अपने फैन्स और प्रशंसकों को बेहद बोल्ड सामाग्री देने का वादा किया था। ये वादा पूनम ने पूरा भी किया।
इस ऐप्प के लॉन्च होते ही पूनम कंट्रोवर्सी में आ गई, क्योंकि उनकी इस ऐप्प को गूगल की तरफ से बैन कर दिया गया था। एक बार फिर से ये हॉट हीरोइन सुर्खियों में हैं, दरअसल पूनम पांडे अपनी सुपरबोल्ड तस्वीरों को एक के बाद एक सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही हैं।

कभी थी कैलेंडर गर्ल
पूनम पाण्डेय को मॉडलिंग की दुनिया में पहचान साल 2011 में कैलेंडर गर्ल्स की मॉडल की तौर मिली हैं। इसके अलावा वह ग्लैडरेग्स 2010 की टॉप आठ प्रतिभागियोँ में शामिल थी।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment