सागर, एजेंसी। मध्य प्रदेश के सागर जिले के बसहरी गांव में 50 वर्षीय किसान ने बुधवार को आत्महत्या कर ली है। किसान आत्महत्या करने से पहले एक नोट लिख कर गया है, जिसमें उसने साहूकार पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार किसाानों की हत्या करवा रही है। पिछले 5 दिनों में 16 किसान आत्महत्या कर चुके हैं। उन्होंने बुधवार शाम को ट्वीट कर कहा कि, ‘भाजपा सरकार किसानों को मौत के मुंह मे धकेल रही है।’
बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मंदसौर के बड़वन गांव पहुंचे थे। शिवराज ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। परिवारजनों ने सीएम के सामने इंसाफ की मांग रखी थी। इससे पहले शिवराज किसानों को मनाने के लिए उपवास पर भी बैठे थे।
0 comments:
Post a Comment