इस्लामाबाद। पाकिस्तान के क्वेटा शहर में हुए एक बम धमाके में कम से कम पंद्रह लोगों की मौत हो गई है और तीस अन्य घायल हैं। पाकिस्तान की सेना के मुताबिक धमाके में आठ सैनिक भी मारे गए हैं। पाकिस्तान सेना के जनसंपर्क विभाग के मुताबिक धमाके में ड्यूटी पर जा रहे सुरक्षाबलों की गाड़ी को निशाना बनाया गया।
अधिकारियों के मुताबिक इस हमले में घायल होने वाले लोगों में पंद्रह आम नागरिक शामिल हैं।चश्मदीदों के मुताबिक धमाका अति सुरक्षा वाले इलाके में हुआ है और इसके असर से आसपास खड़े वाहनों में आग लगई। क्वेटा पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी है। ये इलाका इस्लामी चरमपंथ से बुरी तरह प्रभावित है।
जून के महीने में आईजी पुलिस के दफ़्तर के सामने हुए एक आत्मघाती हमले में सात पुलिकर्मियों समते तेरह लोग मारे गए थे। सरकारी अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा के बंदोबस्त की वजह से क्वेटा शहर में पहले के मुकाबले हमलों में कमी आई है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment