16वें दिन जेल से रिहा होते ही मेधा पाटकर बोलीं, ‘नर्मदा घाटी में जाऊंगी’






धार। नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेत्री मेधा पाटकर को अंतत: हाई कोर्ट से मिली जमानत के चलते गुरुवार शाम 4 बजे जिला जेल से 16वें दिन रिहा कर दिया गया। बाहर आते ही उन्होंने कहा कि मुझे गणपति मनाने नहीं जाना है। मैं अपनी नर्मदा घाटी में फिर जा रही हूं। मेधा पाटकर को 9 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था और जिला जेल में बंद किया था। उन्हें विभिन्न् 5 मामलों में जमानत मिलने में 16 दिन बीत गए। गुरुवार को वे रिहा हो पाई। उन्होंने कहा कि पुनर्वास को लेकर ढेरों कमियां हैं। करोड़ों के टेंडर या तो प्रक्रिया में है या अग्रिम राशि देकर कार्य करवाया जा रहा है। पुनर्वास की मांग जारी रहेगी।

नईदुनिया की खबर के मुताबिक उन्होंने कहा कि हमारे तीन कार्यकर्ताओं पर 307 जैसे गंभीर मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है और गिरफ्तार किया गया है। जबकि ऐसी कोई गंभीर घटना हुई ही नहीं। मुझ पर भी झूठे प्रकरण दर्ज किए गए। 27 जुलाई से मैं उपवास कर रही थी। 1 अगस्त की गतिविधि को लेकर मुझ पर बंधक बनाने का प्रकरण दर्ज कर लिया। यह सब कैसे संभव है।

इधर;उनकी रिहाई को लेकर अभिभाषक राज पहाड़िया ने बताया कि हाई कोर्ट के आदेश को हमने कुक्षी न्यायालय में प्रस्तुत किया इस पर न्यायालय ने उनकी रिहाई के लिए जेल को आदेशित किया। आदेश जेल पहुंचते ही गुरुवार को शाम करीब 4 बजे उन्हें रिहा कर दिया गया। पाटकर ने कहा कि जेल में उनके साथ ठीक व्यवहार हुआ। साथ ही वे स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा कि जेल में कई निर्दोष लोग बंद हैं, जिन्हें विधिक सहायता नहीं मिलने से वे जमानत भी नहीं करवा पा रहे हैं। इस मौके पर कुक्षी विधायक हनी बघेल भी मौजूद रहे।


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment