नई दिल्ली। बलात्कार के आरोप में दोषी ठहराए गए गुरमीत राम रहीम को 28 अगस्त को सजा सुनाई जाएगी। इस बीच पिछले करीब एक हफ्ते से टीवी से लेकर इंटरनेट तक हर जगह राम रहीम के ही चर्चे हैं। अब डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम की एक बहुत पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है। यह फोटो करीब 28 साल पुरानी है जब राम रहीम 22 साल के थे। राजस्थान के गंगानगर में पैदा हुआ राम रहीम इस तस्वीर में अपनी पत्नी और 2 बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं। यह फोटो राम रहीम के अनुयायी रोशन इंसां ने सबसे पहले सोशल मीडिया पर शेयर की थी और देखते ही देखते यह वायरल हो गई।
गौरतलब है कि राम रहीम इस वक्त रोहतक की जेल में बंद हैं। 28 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्हें सजा सुनाई जाएगी। रेप केस में उन्हें 7 से 10 साल तक की सजा हो सकती है। शुक्रवार को जब पंचकूला में उइक की विशेष अदालत ने उन्हें दोषी ठहराया था तो हरियाणा और पंजाब सहित दिल्ली-एनसीआर में भी डेरा समर्थकों ने उपद्रव शुरू कर दिया था जिसमें अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment