मध्य प्रदेश की 44 निकायों में वोटिंग, रिजल्ट 16 अगस्त

भोपाल।मध्यप्रदेश में 44 नगरीय निकाय में चुनाव के लिए शुक्रवार सुबह से मतदान जारी है।लोग बड़े ही उत्साह के साथ मानतदान केंद्र पहुँच रहे हैं।सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल को तैनात किया गया है। केंद्रों में वॉटरप्रूफ टेंट भी लगवाए गए हैं। चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए 206 और पार्षद के लिए 2 हजार 133 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदान आज शाम पांच बजे तक चलेगा मतगणना 16 अगस्त को सुबह नौ बजे से होगी।

 

मतदान के लिए सरकार ने निकाय क्षेत्रों में स्थानीय अवकाश घोषित कर दिया है। मतगणना 16 अगस्त को होगी। मतदाता आयोग के चुनाव एप के माध्यम से ई-मतदाता पर्ची निकालकर भी मतदान कर सकते हैं। इसके लिए 16 मान्य दस्तावेजों के माध्यम से भी मतदान की अनुमति रहेगी।


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment