मुख्मंत्री रमन सिंह ने पूरे किए 5000 दिन, गिनाई ढेरों उपलब्धियां

रायपुर, ब्यूरो। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के लिए रविवार का दिन खास रहेगा। इस दिन मुख्यमंत्री ने अपने कार्यकाल के 5000 दिन पूरे कर लिए है। इस मौके पर राज्य की भाजपा ईकाई विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर उत्सव मना रही है। इस दिन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह किसी एक सेंटर पर मजदूरों के साथ बैठकर भोजन भी करेंगे..राज्य के अधिकारी-कर्मचारियों ने इस दिन को खास बनाने के लिये बड़े पैमाने पर रक्तदान करने की तैयारी की है,जिससे जरूरतमंदों के लिये ब्लड बैंक में ब्लड़ जमा कराया जा सकेङ्घइसके अलावा इसी दिन स्काउट एंड गाइड से जुडे बच्चे प्रदेश भर के 5000 स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छ छत्तीसगढ़ का संदेश देंगे

देश के 8वें सीएम
यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे देश के 8वें मुख्यमंत्री है। उनसे पहले मुख्यमंत्री ज्योति बसु, गेगांग अपांग, शीला दीक्षित, माणिक सरकार, नवीन पटनायक, पोकराम इबोबी, तरूण गोगाई यह करिश्मा कर चुके है।


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment