800 गाड़ियों का काफिला लेकर फैसला सुनने कोर्ट पहुंचे राम रहीम, दोषी करार



चंडीगढ़। यौन शोषण मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह पर पंचकूला सीबीआई कोर्ट आज फैसला सुनाने जा रही है। इस दौरान डेरा प्रमुख जब कोर्ट के लिए निकले तो उनके समर्थक काफिले के आगे लेट गए। खास बात यह है कि उनके काफिले में करीब 800 गाड़ियां है। पूरा दृश्य किसी एक्शन फिल्म की तरह है। रास्ते में महिला समर्थकों का हुजूम है। वे हाथों म लाठियां लिए खड़ी है। वहीं हरियाणा के सिरसा में गुरुवार रात से कर्फ्यू लगा दिया गया है।

फैसले पर हिंसा की आशंका के मद्देनजर हरियाणा और पंजाब हाई अलर्ट पर हैं। हरियाणा की सीमाएं सील कर दी गई हैं। बड़ी तादाद में अर्धसैनिक बलों की तैनाती के साथ ही सेना को भी अलर्ट पर रखा गया है। उत्तर रेलवे ने गुरुवार को 6 और शुक्रवार को पंजाब की और जाने वाली 22 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। हालात पर केंद्र सरकार
भी नजर बनाए हुए है। गुरुवार को गृह मंत्रालय ने बैठक कर हालात का जायजा लिया। इस बीच, राम रहीम ने ट्वीट करके समर्थकों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें। डेरा प्रमुख ने यह भी ऐलान किया कि पीठ में दर्द होने के बावजूद वह अदालत में जाएंगे।

खट्टर ने लगाई मंत्रियों की ड्यूटी
हरियाणा सरकार ने डेरा समर्थकों को समझाने के लिए सभी मंत्रियों की ड्यूटी लगा दी है। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने सभी मंत्रियों और विधायकों से फैसले के दिन यानी 25 अगस्त तक अपने निर्वाचन क्षेत्रों में रहने की सलाह दी है। हरियाणा के एक वरिष्ठ मंत्री ने बताया, खट्टर ने सभी पार्टियों के विधायकों से अपने निर्वाचन क्षेत्रों में डेरा पंथ के अनुयायियों से मिलने और गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ फैसला आने की स्थिति में हिंसा नहीं करने और शांति बनाए रखने के लिए समझाने के निर्देश जारी किए हैं।

मोबाइल, इंटरनेट होगा बैन!
सरकार हालात के अनुसार मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध के जरिए सोशल मीडिया को भी प्रतिबंधित करने पर विचार कर रही है। गुरमीत राम रहीम के लगभग दो लाख अनुयायी पहले ही पंचकूला और दोनों राज्यों एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में पहुंच गए हैं। गुरमीत के और अनुयायियों को पंचकूला पहुंचने से रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाए गए हैं।


हरियाणा रोडवेज ने चंडीगढ़ और पंचकूला के लिए बसें चलानी बंद कर दी हैं। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, चंडीगढ़ से 45 किलोमीटर दूर अंबाला शहर में किसी भी सरकारी, निजी और अन्य वाहन को जाने की अनुमति नहीं है।

हथियार की दुकानें बंद रखने के निर्देश
बाबा राम रहीम पर आने वाले फैसले को लेकर पंजाब में कड़े इंतजाम किए गए हैं। बठिंडा, फरीदकोट, फजिलका में एहतियात के तौर पर हथियारों की दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए गया है। ऐसिड और खुले पेट्रोल-डीजल की बिक्री पर भी रोक लगाई गई है। फरीदकोट जिला प्रशासन ने बुधवार से अगले आदेश तक खुले डीजल और पेट्रोल की बिक्री रोक दी है।

परिवहन रहेगा बंद
25 अगस्त को फैसले के मद्देनजर हरियाणा में तीन दिन के लिए कुछ स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिए गया है। बसों की आवाजाही पर भी प्रतिबंध लगाए गए हैं। अफसरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। हिंसा की आशंका के मद्देनजर बठिंडा प्रशासन ने रोड ट्रांसपोर्ट और पंजाब रोडवेज से कहा है कि वे फैसले वाले दिन यानी शुक्रवार को 1 बजे के बाद बसें न चलाएं। पंजाब के डीजीपी ने डेरा से जुड़े लोगों द्वारा पेट्रोल, पत्थर, धारदार हथियार जमा करने का अलर्ट जारी किया है।


लाइसेंसी हथियार जमा कराने का आदेश
सिरसा में डेरा दो परिसरों में स्थित है जिन्हें नया व पुराना डेरा कहा जाता है। इन दोनों के बीच में बेगू नाम का गांव है। डेरे के साथ लगती कालोनियों में बाबा के अधिकांश अनुयायियों ने स्थायी घर बना लिए हैं। बाबा के निवास को पहले गुफा कहा जाता था और अब तेरा वास कहा जाता है। इसके साथ एक बड़ा पार्क (लॉन) है जिसके परिसर में बहुत जरूरी व खास सभाएं होती हैं। अनुयायियों को बाबा की फिल्में दिखाने के लिए परिसर में ही सिनेमाघर भी स्थापित कर दिया गया है। डेरे के अन्दर रहने वाले प्रबंधकों व कर्मचारियों आदि के पास लगभग 500 लाइसेंसी पिस्तौल व रिवॉल्वर हैं। इन्हें जमा कराने के लिए प्रशासन ने आदेश दिया है। इसके अलावा, डेरा के वॉट्सऐप ग्रुप पर भी सरकार अपनी नजर बनाए हुए है।

शांति बनाए रखने की अपील
सूत्रों का कहना है कि यदि बाबा को जेल हुई या गिरफ्तार किया गया तो उनकी महिला समर्थक आत्मदाह की कोशिश करेंगी। इसके अलावा, अनुयायी सड़कों पर रास्ते रोकेंगे। हर जिले में बाबा के अनुयायी विधायकों व सांसदों से मिलकर सरकार पर दबाव बना रहे हैं और बाबा को निर्दोष बता रहे हैं। उनका कहना है कि बाबा मानवता की सेवा कर रहे हैं। इस बीच, आला अधिकारियों ने आश्रम जाकर 25 अगस्त को शान्ति बनाए रखने की अपील की है। उधर, एसपी ने सरपंचों की मीटिंग बुलाकर शांति व्यवस्था में सहयोग की अपील की है। दिल्ली की मंडियों में फल, सब्जियों की किल्लत हो सकती है। यहां पंजाब, हरियाणा से फल और सब्जियां आती हैं। दिल्ली के टूर ट्रैवल्स वालों ने चंडीगढ़-पंजाब की बुकिंग कैंसल कर दी हैं।



Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment