₹9999 के इस फोन ने मार्केट में मचाया धमाल, गणेश उत्सव में बढ़ गई सेल

नई दिल्ली। Micromax ने अपने नए स्मार्टफोन Evok Dual Note को लॉन्च कर दिया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत इसके बैक में डुअल कैमरा सेटअप का होना है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को मंगलवार से फ्लिपकार्ट से एक्सक्लूसिव तौर पर खरीद पाएंगे। कंपनी ने इसकी कीमत 9,999 रुपये रखी है।

कंपनी ने इसे दो रैम वैरिएंट 3GB और 4GB में पेश किया है, लेकिन फिलहाल केवल इसके बेस वैरिएंट की कीमत का ही खुलासा किया गया है। 4GB रैम मॉडल को गोल्ड और प्रुशियन ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। ग्राहक इस स्मार्टफोन के साथ 11,000 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं।

डुअल सिम वाला Micromax Evok Dual Note एंड्रायड 7.0 नूगट पर चलता है। इसमें 5.5-इंच फुल-HD (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 3GB या 4GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek MT6750 प्रोसेसर दिया गया है।

कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में डुअल टोन फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए है। वहीं इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फ्रंट में सॉफ्ट सेल्फी फ्लैश मौजूद है. इसका इंटरनल स्टोरेज 32GB का है जिसे कार्ड की मदद से 64GB तक मंगाया जा सकता है।

इसकी बैटरी 3000mAh की है। क्नेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth, USB Type-C with OTG और 3.5mm ऑडियो जैक मौजूद है। इसके होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment