दिल्ली BJP चीफ पर जानलेवा हमला, किसी ने दे मारा पत्थर

नई-दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष और भोजपुरी गायक मनोज तिवारी पर किसी ने पत्थर से हमला कर दिया।यह घटना उस समय हुई जब वे एक बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे। दिल्ली के बवाना में अगले सप्ताह होने वाले उपचुनाव के लिए यहां एक चुनावी बैठक हो रही थी, जिसमें हिस्सा लेने दिल्ली बीजेपी प्रमुख मनोज तिवारी भी पहुंचे थे।

जब वह बवाना में चुनावी बैठक कर रहे थे, तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने उन पर पत्थर और लकड़ी का टुकड़ा फेंका।इससे हड़कंप मच गया।पुलिस ने बताया कि तिवारी पर लकड़ी का टुकड़ा और पत्थर उस समय फेंका गया, जब वह बवाना के जेजे कालोनी के झंडा चौक पर बैठक के लिए लगाए गए मंच पर मौजूद थे।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, हमारे द्वारा सार्वजनिक बैठक की कराई गई वीडियोग्राफी की मदद से आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। चुनाव आयोग के दिशानिर्देश के अनुसार चुनाव के दौरान इस तरह की बैठकों की रिकार्डिंग की जाती है। बवाना में बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।

दिल्ली के बवाना विधानसभा सीट पर 23 अगस्त को मतदान होना है।इसी के मद्देनजर हर एक राजनीतिक पार्टी ने अपनी पूरी ताकत चुनाव प्रचार में झोंक दी है।बवाना के राजनीतिक मैदान में आए दिनों अरविंद केजरीवाल, मनोज तिवारी और अजय माकन जैसे दिग्गज नेता अपनी अपनी पार्टी उम्मीदवार के लिए वोट मांगते नजर आ रहे हैं। इसी के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने बवाना में अपने उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार के लिए विशाल रैली की।


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment