डेंगू की चपेट में आ गई गांधी परिवार की यह बेटी, अस्पताल में इलाज जारी

नई दिल्ली। डेंगू व चिकनगुनिया से लुटियंस जोन भी अछूता नहीं है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की पुत्री प्रियंका गांधी वाड्रा भी डेंगू की चपेट में आ गई हैं। वह तीन दिन से गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं। चेस्ट मेडिसिन के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. अरूप बासू उनका इलाज कर रहे हैं।

अस्पताल के बोर्ड प्रबंधन के चेयरमैन डॉ. डीएस राणा ने बताया कि प्रियंका को बुखार होने के कारण 23 अगस्त को अस्पताल में भर्ती किया गया था। जांच में डेंगू की पुष्टि हुई। उनके स्वास्थ्य में सुधार है। गौरतलब है कि दिल्ली में 19 अगस्त तक डेंगू से 657 लोगों के पीड़ित होने की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 321 मरीज दिल्ली से बाहर के रहने वाले हैं। इस महीने डेंगू के 153 मामले सामने आ चुके हैं। लुटियंस जोन में 41 मामलों की पुष्टि हुई है। पिछले दिनों केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामकृपाल यादव को भी डेंगू होने के कारण आरएमएल अस्पताल में भर्ती किया गया था।


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment