कांग्रेस ने पहली बार खोला ‘स्टेट बैंक आॅफ टमाटर’, मिलेगा ब्याज & लोन

नई दिल्ली। टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। 80 से 100 रुपए किलो टमाटर बिक रहे है। बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस ने केंद्र  सरकार पर हमला बोला है। महंगाई को लेकर सरकार पर हमला करने के लिए कांग्रेस ने अनोखा तरीका निकाला है और टमाटर के नाम पर बैंक खोल दिया गया है। केंद्र सरकार का विरोध करने के लिए यूथ कांग्रेस ने स्टेट बैंक आॅफ टमाटर खोला है।


इस बैंक में टमाटर जमा करने पर अच्छे ब्याज के साथ इन्हें खरीदने के लिए लोन की भी व्यवस्था भी की गई है। ये बैंक लखनऊ में खोला है। इस अनोखे टमाटर बैंक को खूब लोकप्रियता मिल रही है। इसे लेकर यूथ कांग्रेस के नेता शैलेंद्र तिवारी ने बताया कि स्टेट बैंक आॅफ टमाटर के तहत लोगों को महंगे टमाचर खरीदने के लिए लोन दिया जा रहा है। वहीं इस बैंक में टमाटर जमा करने पर छह महीने बाद पांच गुना टमाटर दिया जाएगा। टमाटर जमा करने के लिए लॉकर भी दिया जाएगा। लॉकर में टमाटर जमा किया जा सकेगा।


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment