रायपुर, ब्यूरो। छत्तीसगढ़ मेें अब गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में हुई 66 से ज्यादा बच्चों की मौत जैसा ही एक मामला सामने आया है। राजधानी रायपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर मेडिकल कॉलेज में तीन बच्चों की आॅक्सीजन न मिलने से मौत हो गई। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के सचिव आर प्रसन्ना ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा है कि आॅक्सीजन खत्म होने से मौत नहीं हुई है। अस्पताल प्रबंधन भी मामले का रफा-दफा करने में जुटा हुआ है। स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक वार्ड में तैनात कर्मचारी की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। वह रात में शराब पीकर सो गया था। इसके बाद मध्य रात्रि में सिलेंडर में आॅक्सीजन खत्म हो गई। जिससे बच्चों की मौत हो गई।
मुख्यमंत्री ने दिए
जांच के आदेश
इधर, मामला सामने आने के बाद प्रदेश में हड़कंप मच गया। आननफानन में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंन जांच के आदेश दिए है। साथ ही उन्होंने कहा है जांच की जा रही है, कोई भी दोषी हो। उसे छोड़ा नहीं जाएगा। वहीं, छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है कि रायपुर में भी आॅक्सीजन न मिलने से नवजात शिशुओं की मौत की खबर दर्दनाक है।
0 comments:
Post a Comment