रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह रविवार शाम को राजधानी के इंडोर स्टेडियम के सभागृह में वरिष्ठ समाज सेवी डॉ. रमेश छगन भाई मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित अमृत महोत्सव में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने श्री मोदी को 75वें जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी और शतायु होने की कामना की। उन्होंने कहा कि यह श्री मोदी जी के सारे शुभचिंतक और 75वें जन्मदिवस के अवसर पर उपस्थित सभी लोगों के लिए बहुत अच्छा अवसर है। वे ऐसे व्यक्ति हैं जिनका जीवन हमेशा सादगीपूर्ण रहा है। श्री मोदी हमेशा खामोशी और निर्लिप्त भाव से काम करते रहें हैं। अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रदेश के कोने-कोने से एकत्रित लोगों का हुजूम उनके प्रति प्रेम को प्रदर्शित कर रहा है। वे ऐसे व्यक्ति हैं जिनका जीवन हमेशा सादगीपूर्ण रहा है। श्री मोदी हमेशा खामोशी से और निर्लिप्त भाव से काम करते रहें हें। यह उनके समाज के प्रति जवाबदेही का एहसास कराता है। उन्होंने कभी किसी सम्मान या पुरस्कार के लिए काम नहीं ंकिया, सिर्फ समर्पित भाव से समाज की सेवाकार्य करते रहे हैं।
समाज को उनके जीवन से प्रेरणा लेना चाहिए। लोकसभा सांसद श्री रमेश बैस सहित डॉ प्रवीण तोगड़िया और श्री सुरेश सोनी ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया और डॉ. मोदी को बधाई दी। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर, लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत, वनमंत्री महेश गागड़ा, महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू, लोकसभा सांसद रमेश बैस, राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक,पूर्व सांसद सरोज पांडे सहित अन्य नागरिक उपस्थित थे। समस्त अतिथियों ने डॉ. मोदी को 75वें जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment