नई दिल्ली। आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने को कहा कि पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की हालिया मुस्लिमों में असुरक्षा संबंधी टिप्पणी सुनने वाला इस समुदाय में भी कोई नहीं है। उन्होंने पूर्व उप राष्ट्रपति को दुर्भाग्यशाली कहा क्योंकि कोई भी उनकी टिप्पणियों के समर्थन में आगे नहीं आया। कुमार ने कहा, हामिद अंसारी ऐसे दुर्भाग्यशाली हैं कि देश में कोई भी उनके समर्थन में आगे नहीं आया। बडी संख्या में मुस्लिमों ने भी उनकी टिप्पणियों का विरोध किया है। राष्ट्रीय मुस्लिम मंच द्वारा रक्षाबंधन के लिए रखे गए कार्यक्रम में इंद्रेश कुमार ने कहा कि हामिद अंसारी को किसी ऐसे देश में चले जाना चाहिए जहां पर उन को सुरक्षित महसूस हो। इंद्रेश कुमार को मंच के कार्यक्रम में बोलने के लिए इसलिए बुलाया गया था क्योंकि वह इस मंच के मार्गदर्शक हैं।
इंद्रेश कुमार ने आगे कहा, अंसारी पहले भारतीय थे, लेकिन अब सांप्रदायिक हो गए हैं। वह पहले सभी पार्टियों के नेता थे, लेकिन अब कांग्रेसवादी हो गए हैं। पिछले 10 सालों से उनको असुरक्षा नहीं हुई लेकिन अब उनको असुरक्षित लगने लगा है। उन्हें किसी एक ऐसे देश का नाम बताना चाहिए जिसमें मुसलमानों को असुरक्षा की भावना ना होती है, मुझे नहीं लगता कि अंसारी को परेशानी में रहने की जरूरत है, उन्हें वहां चले जाना चाहिए जहां उनके सुरक्षित लगे।
इससे पहले शिवसेना ने मुस्लिमों में असुरक्षा संबंधी टिप्पणी के लिए हामिद अंसारी की निंदा की थी। शिवसेना ने कहा कि पूर्व उप राष्ट्रपति को वंदे मातरम गाने से इंकार करने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ सदस्यों को आड़े हाथ लेना चाहिए था। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में संपादकीय में कहा, पूर्व उप राष्ट्रपति ने कहा कि देश में मुस्लिम असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इसके बजाय उन्हें असुरक्षित महसूस करने वाले: मुस्लिमों के कट्टरपंथी विचारों को निशाना बनाना चाहिए था।
Home / Latest /
Politics
/ हामिद अंसारी से बोले RSS नेता- कोई सुनने वाला नहीं है,जहां सुरक्षित लगे उस देश चले जाओ
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment