दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह में मंगलवार सुबह एक जबरजस्त ब्लॉस्ट हो गया। जिले के मड़ियादो के इंदिरा कॉलोनी स्थित एक घर में रखे विस्फोट में धमाका होना बताया गया है। घटना में एक बच्चे की मौत हो गई। विस्फोट इतना तगड़ा था कि एक मकान पूरी तरह टूटकर बिखर गया और मलबा करीब 500 मीटर तक फैल गया।
चोरी छिपे बना रहे थे फटाखा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हरिचरण कड़ेरा के पास पटाखे बनाने का लाइसेंस था और पिछले कुछ दिनों से उसने चोरी छिपे घर में ही इसका काम शुरू कर दिया था। इसी दौरान विस्फोटक में धमाका हो गया। यह इतना तेज था कि एक मकान टूटकर बिखर गया और करीब 500 मीटर तक उसका मलबा फैल गया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना में हरिचरण के नाती रूपेश पिता माखन(2) की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि बच्चा बाहर खेल रहा था तभी शॉर्ट-सर्किट से अंदर रखे विस्फोट में आग लग गई और हादसा हो गया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
दो महीने पहले #SDM न की थी जांच
दो महीने पहले ही हटा के एसडीएम ने जब हरिचरण के घर की जांच की थी तो विस्फोटक बस्ती से दूर एक दूसरे घर में मिला था। जहां यह पहले पटाखा बनाने का काम करता था। कुछ ही दिनों से उसने घर में ही पटाखे बनाने शुरू कर दिए थे।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment