#Harda:आंगनवाड़ी में बच्चों को परोस दी इल्लियां मिली दाल, जिले में हड़कंप












■ आदित्य सिंह देवड़ा

हरदा, ब्यूरो। मध्यप्रदेश के हरदा जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों पर शनिवार को हड़कंप मच गया। दरअसल, जिले स्थित टिमरनी तहसील मुख्यालय की 19 आगनवाड़ी केंद्रों में दिए जाने वाले मध्यान्ह भोजन में इल्लियां पाई गई। इल्लियों निकलने से सभी बच्चे भूखे घर वापस लौटे। मामले की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची मामले की जांच शुरू की है।

हरदा जिले के टिमरनी में आंगनवाड़ी में दिया जाने वाला भोजन जो कि मां रेवा महिला स्व-सहायता समूह हरदा का ठेका है।उनके द्वारा टिमरनी की 19 आंगनवाड़ियों में भोजन सप्लाई किया जाता है। शनिवार को उक्त स्व-सहायता समूह ने आंगनवाड़ियों में भोजन पहुंचाया तो दाल में काफी मात्रा में इल्लियों पाई गई।आंगनबाड़ियों में फोन लगा कर ना खिलाने की बात कही फिर भी कुछ आंगनवाड़ियों में बच्चों को भोजन करा दिया गया था।

इनका कहना है...
आज (शनिवार) आंगनवाड़ी में दोपहर के वक़्त बच्चों को मिड डे मील देने से पहले हमने खाना चेक किया तो कहना इल्लियों पाई गई।
संगीत चंदले बाई (आंगनवाड़ी कार्यकर्ता)

कुछ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने शिकायत की थी। खाना बनाने वाले समूह के खिलाफ कार्यवाही की गई है।
 प्रेम सिंह दीवान, नायब तहसीलदार टिमरनी


Share on Google Plus

1 comments:

  1. aisi sthiti kai jagah dekhne ko mil rahi hai. yah koi nai baat nahi. sab ke sab भ्रस्टाचार me dube huye hai.

    ReplyDelete