■ टिंकू मंडराई, MP मॉर्निंग न्यूज़
इटारसी, ब्यूरो। इटारसी आॅयल एंड फ्लोर मिल प्रायवेट लिमिटेड खेड़ा इटारसी के तीन दर्जन मजदूरों ने विगत दिनों अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है। इटारसी आॅयल एंड फलोर मिल प्रायवेट लिमिटेड खेड़ा के इकबाल खान ने बताया कि अपनी समस्याओं को लेकर सहायक श्रमायुक्त होशगाबाद कार्यालय पहुँचे थे। उन्होंने बताया कि मजदूर लगभग 30 सालों से कार्य कर रहे हैं उनका वेतनमान कलेक्टर रेट से काफी कम है एवं आज तक किसी भी मजदूरों की वेतन वृद्धि नहीं की गई है।
वेतनवृद्धि को लेकर केस भी चल रहा है जिसकी हर बार 15 दिन की अवधि बढ़ा दी जाती है। लगभग चार पांच बार सारे मजदूर किराया लगाकर होशगाबाद जाते हैं। मगर हर बार उनकी तारीख बिना किसी सूचना के बढ़ा दी जाती हैं। और मजदूरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इससे पहले भी चार साल तक मजदूरों ने केस लड़ा मगर हताशा ही हाथ लगी। कलेक्टर से लगा कर सीएम तक आवेदन दे चुके मजदूरों का कहना है कि यदि हमें न्याय नहीं मिलता है तो हम श्रमायुक्त के सामने आत्मदाह कर लेंगे। कंपनी में पीड़ित मजदूरों की संख्या लगभग 120 है।
आत्मदाह की दी धमकी
गोपाल मंसुरे, इकबाल खान, लखनलाल मेहरा, कृष्णकांत सोनारे, मोतीलाल भगोरिया, सकलुद्दीन कुरैशी, राजकुमार बाथरी, गणेश गायकवाड़, ओपी सोनी,शकील अंसारी, चंद्रप्रकाश राठोर, सहित दर्जनों मजदूरों ने आत्मदाह की धमकी दी है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment