
सवाल:UIDAI के पास मेरा पूरा डाटा है, जैसे बायोमेट्रिक्स, बैंक अकाउंट, पेन आदि। क्या UIDAI मेरी एक्टिविटी को ट्रैक कर रहा है?
आंसर :नहीं। यह पूरी तरह से गलत है। UIDAI के पास आपके नाम, एड्रेस, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, 10 फिंगर प्रिंट्स, आइरिस स्कैन, फेशियल फोटोग्राफ, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की जानकारी है। आपकी फेमिली, कास्ट, रिलीजियन, एजुकेशन, बैंक अकांउट्स, म्युचुअल फंड्स, फाइनेंशियल और प्रॉपर्टी डिटेल्स, हेल्थ रिकॉर्ड्स जैसी कोई जानकारी नहीं है। आधार एक्ट 2016 का सेक्शन 32 (3) यूआईडीएआई को किसी भी इंफॉर्मेशन की कंट्रोलिंग, कलेक्टिंग, मेंटेंनिंग की परमीशन नहीं देता।
0 comments:
Post a Comment