महिला वनकर्मी समेत 29 लोगो ने कराया मुंडन

बैतूल।  प्रदेश में इन दिनों में वनकर्मी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं। 24 मई से शुरू हुई इस हड़ताल में एक-एक करके सभी जिलों के वनकर्मी शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी में बैतूल में वनकर्मियों ने मुंडन कराकर विरोध दर्ज कराया। महिला वन कर्मी मधुबाला वटके, 8 डिप्टी कलेक्टरों सहित 29 लोगों ने मुंडन कराया।


जानकारी के मुताबिक 19 सूत्रीय मांगों को लेकर वनकर्मी ये हड़ताल कर रहे हैं। वनकर्मियों ने बुधवार को मुंडन कराकर विरोध दर्ज कराया। महिला वन कर्मी मधुबाला वटके के अलावा 3 रेंजरों, 8 डिप्टी कलेक्टर सहित 29 लोगो ने मुंडन कराकर विरोध दर्ज कराया।

वनकर्मियों का कहना है कि वन रक्षक और वन क्षेत्रपाल 24 घंटे ड्यूटी करते हैं फिर भी उनका वेतन कम है, जबकि अन्य कर्मचारी 8-8 घंटे की ड्यूटी करते हैं। वनकर्मियों ने पुलिस के समान वेतनमान की मांग करते हुए 13 महीने का वेतन मांगा। साथ ही वन रक्षक से लेकर वन संरक्षक तक के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए वर्दी की मांग की। इसके अलावा महाराष्ट्र की तरह वनकर्मियों को वर्दी भत्ता और अन्य मांगे भी हैं।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment