8 साल पहले सलमान खान ने बॉलीवुड को एक ऐसा किरदार दिया था जिसके चर्चे आज भी लोगों की जुबां पर हैं। इस किरदार ने न केवल सलमान को 'दबंग' बनाया बल्कि फिल्म इंडस्ट्री को उसका चुलबुल पांडे भी मिला। इस फिल्म की दो सीरीज रिलीज हो चुकी हैं और जल्द ही तीसरे पार्ट की शूटिंग शुरू होने वाली है। हालांकि फिल्म रिलीज से पहले मेकर्स को बड़ा झटका लगा है। 'दबंग 3' की शूटिंग शुरू होने से पहले फिल्म की पूरी कहानी लीक हो गई है।
फिल्म 'दबंग' साल 2010 में रिलीज हुए थी। जिसमें सलमान ने चुलबुल पांडे नाम के पुलिसवाले का रोल निभाया था। जिसे लोगों का खूब प्यार मिला। इस फिल्म में सलमान कानपुर की भाषा को अपनाते हुए दबंग चुलबुल पांडे बने थे। वहीं अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि तीसरे पार्ट में सलमान असल जिंदगी के पुलिसवाले का रोल निभाएंगे।
इस पुलिसवाले का नाम क्या है इसका पता नहीं चल पाया है लेकिन इस शख्स की पोस्टिंग नोएडा में हो चुकी है। कहा जा रहा है कि इस पुलिसवाले ने कई बड़े नेताओं को सीधा किया है। यहां तक की इस पुलिसवाले के बहादुरी के किस्से सुर्खियों में भी रहे। खबरों की मानें तो सलमान खान को फिल्म की कहानी सुनते ही इतनी पसंद आई कि तुरंत फिल्म को हां कह दिया था। 'दबंग 3' में भी सलमान खान के साथ सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में नजर आएंगी। खबरों की मानें तो 'दबंग 3' और 'भारत' फिल्म की शूटिंग सलमान खान 'दबंग टूर' से वापस आने के बाद करेंगे।
0 comments:
Post a Comment