हरियाणा-महाराष्ट्र में चुनाव नतीजों पर प्रधानमंत्री मोदी बोले जनता ने देवेंद्र फडणवीस और मनोहर लाल खट्टर पर फिर भरोसा जताया
नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के प्राप्त नतीजों में सत्तारूढ़ बीजेपी और शिवसेना बहुमत के आंकड़े को छूती नजर आ रही है. दूसरी और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो सत्तारूढ़ बीजेपी को बड़ा झटका लगता दिखाई दे रहा है. पार्टी बहुमत के लिए जरूरी आंकड़ों से पीछे है. लेकिन पार्टी के लिए राहत की बात ये है कि वह अब भी राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनी हुई है. दोनों राज्यों के नतीजों के बाद पीएम मोदी और अमित शाह बीजेपी दफ्तर पहुंचे. यहां अमित शाह और पीएम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. कार्यक्रम के दौरान अपने भाषण की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा महाराष्ट्र इकाई और भाजपा हरियाणा इकाई के सभी पदाधिकारी, सभी कार्यकर्ता, उन्होंने भी जनता का विश्वास जीतने में अथाह प्रयास किया, लोगों के आशीर्वाद प्राप्त किए, उनका भी बहुत-बहुत अभिनंदन करता हूं. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में हमें पिछले चुनाव में पूर्ण बहुमत नहीं मिला था, हरियाणा में सिर्फ 2 सीटों का बहुमत था, इसके बावजूद भी दोनों मुख्यमंत्रियों ने सबको साथ लेकर दोनों राज्यों की जो सेवा की और अविरत कार्य करते रहे, ये उसी का परिणाम है कि उनपर जनता ने दोबारा अपना विश्वास जताया है.
0 comments:
Post a Comment