गौरा-गौरी का आशीर्वाद लेने मुख्यमंत्री पहुंचे जंजगिरी : जनसमूह का उत्साह पहुंचा चरम पर

कुम्हारी के लिट्टी बाबा चौक में भी हुआ आयोजन

रायपुर: छत्तीसगढ़ में दीवाली का असल उजास और उमंग गांवों में दिखता है। लक्ष्मी पूजा के अगले दिन गौरा-गौरी पूजन और गोवर्धन पूजा ग्रामीणजनों के लिए अथाह उल्लास का क्षण होता है। इसमें सहभागिता देने, गौरा-गौरी से प्रदेशवासियों की मंगलकामना की प्रार्थना लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सुबह दुर्ग जिले के कुम्हारी के लिट्टी बाबा चौक और ग्राम जंजगिरी पहुंचे। वहां परंपरानुसार उन्होंने पूजा अर्चना की। फिर इसके पश्चात अपने हाथ बढ़ाये जिसमें परंपरानुसार एक ग्रामीण ने कुश से बने सोंटे से प्रहार किया। यह सभी विध्नों के नाश तथा मंगल कामना के लिए की जाने वाली परंपरा है।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment