इस्लामाबादः जमीयत उल इस्लाम पाकिस्तान के प्रमुख मौलाना फ़ज़्लुर्रहमान ने कहा, ‘25 जुलाई का चुनाव फर्जी है. हम न तो उसके नतीजों को स्वीकार करते हैं और न ही उस सरकार को जो उस चुनाव के बाद आई. पिछले एक साल से यह सरकार है लेकिन अब हम इसे और अधिक नहीं चाहते.’ पाकिस्तान के कट्टरपंथी धार्मिक नेता मौलाना फजलुर रहमान ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्तीफा देने के लिए दो दिन की मोहलत दी. उन्होंने खान को ‘पाकिस्तान का गोर्बाचोव’ बताते हुए कहा कि वह शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के सयंम की परीक्षा लिए बिना पद छोड़ दें. इमरान खान सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए शुरू आजादी मार्च के यहां पहुंचने पर आयोजित रैली को संबोधित करते हुए रहमान ने कहा कि ‘संस्थाओं’ को नहीं बल्कि केवल पाकिस्तान के लोगों को इस देश पर शासन करने का अधिकार है.
इमरान खान को इस्तीफा देने के लिए दो दिन की मोहलत दी
इस्लामाबादः जमीयत उल इस्लाम पाकिस्तान के प्रमुख मौलाना फ़ज़्लुर्रहमान ने कहा, ‘25 जुलाई का चुनाव फर्जी है. हम न तो उसके नतीजों को स्वीकार करते हैं और न ही उस सरकार को जो उस चुनाव के बाद आई. पिछले एक साल से यह सरकार है लेकिन अब हम इसे और अधिक नहीं चाहते.’ पाकिस्तान के कट्टरपंथी धार्मिक नेता मौलाना फजलुर रहमान ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्तीफा देने के लिए दो दिन की मोहलत दी. उन्होंने खान को ‘पाकिस्तान का गोर्बाचोव’ बताते हुए कहा कि वह शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के सयंम की परीक्षा लिए बिना पद छोड़ दें. इमरान खान सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए शुरू आजादी मार्च के यहां पहुंचने पर आयोजित रैली को संबोधित करते हुए रहमान ने कहा कि ‘संस्थाओं’ को नहीं बल्कि केवल पाकिस्तान के लोगों को इस देश पर शासन करने का अधिकार है.
0 comments:
Post a Comment