मुंबईः समाचार पत्र ‘दि इंडियन एक्सप्रेस’ के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुये वित्त मंत्री ने कहा, ‘जहां कहीं भी जरूरत होगी, हम कानून में बदलाव करेंगे. यह बदलाव इस तरह का होगा कि आप जब भी अपने को बैंक बतायेंगे तो आपको बैंकिंग नियमन कानून के सिद्धांतों के तहत काम करना होगा.’ पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी बैंक (पीएमसी) बैंक संकट के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि को-ऑपरेटिव बैंकों को नियंत्रण में रखने के लिये सरकार जरूरी विधायी बदलावों को लेकर प्रतिबद्ध है. वित्त मंत्री ने कहा कि पीएमसी बैंक संकट के बाद से वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक अधिकारियों के बीच तीन बैठकें हो चुकी हैं. देश की बैंकिंग प्रणाली में जमाकर्ताओं का भरोसा बनाये रखने के लिये ये प्रयास किये जा रहे हैं.
Home / Business /
Desh /
featured
/ को-ऑपरेटिव बैंकों में सुधारों को लेकर सरकार प्रतिबद्ध- वित्त मंत्री
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment