मुख्यमंत्री ने अयोध्या मसले पर लोगों से आपसी सद्भाव और शांति बनाए रखने की अपील की

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से चर्चा कर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या के मसले पर आने वाले फैसले के मद्देनजर प्रदेशवासियों से आपसी सद्भाव और शांति बनाए रखने की अपील की है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा है कि इस मसले पर अधिकृत स्त्रोतों से मिलने वाली खबरों पर ही विश्वास करें और अफवाहों के साथ सोशल मीडिया फेक न्यूज और अफवाहों से दूर रहें।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बलरामपुर से ही फोन पर मुख्य सचिव और डीजीपी से चर्चा कर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने पुलिस को 24 घंटे चौकन्ना रहने, इंटेलिजेंस को पुख्ता करने  के निर्देश भी दिए हैं
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment