भारत की महिला हॉकी टीम ने एग्रीगेट प्वाइंट में बढ़त के जरिए ओलंपिक में किया क्वालिफाई

भुवनेश्वर: भारतीय महिला हॉकी टीम ने अगले साल टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए क्वालिफाई कर लिया है. शनिवार को अमेरिका के साथ खेले गए मैच में भारतीय महिला हॉकी टीम ने हारने के बावजूद एग्रीगेट प्वाइंट में बढ़त दर्ज करते हुए ये उपलब्धि हासिल की. इसमें भारतीय कप्तान रानी रामपाल के 48वें मिनट में किये गये गोल ने बड़ी भूमिका निभाई. इस गोल की मदद से भारत ने अमेरिका के खिलाफ एफआईएच क्वालीफायर्स के दूसरे चरण के मैच में 1-4 से हारने के बावजूद कुल योग में 6-5 से जीत दर्ज की. इससे पहले भारतीय टीम ने शुक्रवार को अमेरिका को 5-1 से करारी शिकस्त दी थी लेकिन शनिवार को उसने लचर खेल दिखाया. अमेरिका ने पहले हाफ में 4-0 की बढ़त लेकर कुल स्कोर 5-5 से बराबर कर दिया था.

ऐसे में कप्तान रानी रामपाल ने 48वें मिनट में गोल दागा जो कि महत्वपूर्ण साबित हुआ. भारतीय टीम ने आखिरी क्षणों तक अपनी कुल बढ़त को बरकरार रखा. अमेरिकी टीम की तरफ से अमांडा मैगडान ने दो (पांचवें और 28वें मिनट) जबकि कप्तान कैथलीन शार्की (14वें) और अलीसा पारकर (20वें मिनट) ने एक एक गोल किया. भारतीय महिला टीम ने 1980 में मास्को ओलंपिक में भाग लिया था और इसके 36 साल बाद रियो ओलंपिक खेलों में जगह बनायी थी. इस तरह से वह लगातार दूसरी बार ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने में सफल रही.

भारतीय टीम बहुत जल्द एक्साइटेड हो गई और अमेरिका ने इसका फायदा उठाया. पहले मैच में करारी हार के बाद अमेरिकी टीम पूरी प्रतिबद्धता के साथ मैदान पर उतरी और उसके खेल में भी इसकी साफ झलक दिखी. उसने पहले क्वार्टर में न सिर्फ दबदबा बनाये रखा बल्कि इस बीच दो गोल भी दागे. भारतीयों के पास अमेरिका के लगातार हमलों का कोई जवाब नहीं दिख रहा था. शुक्रवार की तुलना में भारत के लिये परिस्थितियां पूरी तरह से बदली हुई दिख रही थी और उसकी टीम को गेंद पर नियंत्रण रखने के लिये संघर्ष करना पड़ रहा था.

अमेरिका को शुरू में ही दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाया. उसकी टीम ने हालांकि आक्रामक रवैया अपनाये रखा जिसका फायदा उसे पांचवें मिनट में मिला जब मैगडान ने पेनल्टी कार्नर को गोल में बदला. इसके बाद भी अमेरिका ने दबदबा बनाये रखा और 13वें मिनट में अपनी बढ़त दोगुनी कर दी. तब अमेरिकी कप्तान शार्की ने रक्षापंक्ति की गलती का फायदा उठाकर गोल किया

दूसरे क्वार्टर में भी अमेरिका ने अपना दबदबा बनाये रखा और जल्द ही अपनी बढ़त 3-0 कर दी. पारकर ने डेनिली ग्रेगा के पास पर यह गोल दागा. इसके दो मिनट बाद भारत को लगातार दो पेनल्टी कार्नर मिले लेकिन वह इनका फायदा नहीं उठा पाया. इसके तुरंत बाद नवनीत कौर को पीला कार्ड दिखाया गया. ऐसे में अमेरिका ने मैगडान के लिये मौका बनाया और उन्होंने गोल करने में कोई गलती नहीं की.

तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमें गेंद पर नियंत्रण बनाये रखने के लिये संघर्ष करती दिखी. भारतीय टीम ने इस बीच लय हासिल करने की कोशिश की. भारत ने इस बीच 40वें और 43वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर भी हासिल किये लेकिन फिर से ये बेकार चले गये. भारत ने चौथे क्वार्टर में वापसी के संकेत दिखाये. स्ट्राइकर रानी ने 48वें मिनट में ढीली गेंद पर गोल करके भारत को महत्वपूर्ण बढ़त दिला दी. अमेरिका को अंतिम हूटर बजने से पहले पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन भारत ने रेफरल लिया जिससे फैसला बदल दिया गया.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment