अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने देश की गैस, ऑयल और कोल इंडस्ट्री को बूस्ट देने के लिए पेरिस समझौते का विरोध किया था और अपने चुनावी एजेंडे में शामिल किया था. डोनाल्ड ट्रंप ने तभी ऐलान किया था और अब उसपर कार्रवाई शुरू हो गई. अमेरिका ने आधिकारिक तौर पर संयुक्त राष्ट्र को इस बात की सूचना दे दी है कि वह पेरिस एग्रीमेंट का हिस्सा नहीं बनेगा. इसी के साथ ही अब इस समझौते से अमेरिका के बाहर निकलने की प्रक्रिया शुरू होगी, जो कि एक साल लंबी है. अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. पेरिस समझौते में अमेरिका 2015 में शामिल हुआ था, तब बराक ओबामा राष्ट्रपति थे. लेकिन 2016 में डोनाल्ड ट्रंप के आने के बाद इसे वापस ले लिया गया. ओबामा प्रशासन ने वादा किया था कि वह 2025 तक अमेरिकी ग्रीन हाउस मिशन में 26-28 फीसदी की कटौती करेंगे.
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment