पोलार्ड चतुर खिलाड़ी हैं उनकी हर चाल जानता हूं: रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने तीसरे टी 20 अंतरराष्ट्रीय की पूर्व संध्या पर मंगलवार को वेस्टइंडीज टीम कप्तान कीरोन पोलार्ड को लेकर कहा कि कप्तान के तौर पर वह अपनी टीम से काफी उम्मीद करते हैं. उनकी कप्तानी में वेस्टइंडीज की टीम को एक अलग तरह की टीम के तौर देख  रहे हैं.रोहित ने कहा कि वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. पोलार्ड को रोहित ने एक चतुर खिलाड़ी भी बताया. रोहित का कहना था कि इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस में लंबे समय से उनके साथी खिलाड़ी रहे कीरोन पोलार्ड के नेतृत्व में सीमित ओवरों में वेस्टइंडीज की टीम में सकारात्मक बदलाव आया है.

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment