भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने रविवार को केनबरा में मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-2 से टूर्नामेंट की पहली शिकस्त के बावजूद अंक तालिका में शीर्ष पर रहते हुए तीन देशों का हॉकी टूर्नामेंट जीत लिया. भारत ने चार मैचों में सात अंक हासिल किए. मेजबान ऑस्ट्रेलिया के भी चार मैचों में सात ही अंक थे, लेकिन भारतीय टीम बेहतर गोल अंतर के कारण शीर्ष पर रही.अंतिम मैच में भारत की ओर से एकमात्र गोल गगनदीप कौर ने किया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने एबिगेल विलसन के 15वें मिनट में दागे गोल की बदौलत बढ़त बनाई थी. एबिगेल ने इसके बाद 56वें मिनट में एक और गोल दागकर ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से आगे किया, जो निर्णायक स्कोर साबित हुआ
0 comments:
Post a Comment