अब फिच ने GDP ग्रोथ अनुमान घटाया

ग्‍लोबली पॉजीटिव रुख के बीच भारतीय इकोनॉमी को लेकर सुस्‍ती का दौर जारी है. दरअसल, फिच रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान पांच फीसदी से घटाकर 4.6 फीसदी कर दिया है. इस खबर के बीच शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की रिकॉर्ड तेजी पर भी ब्रेक लग गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स मामूली 7.62 अंक की बढ़त के साथ 41,681 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में 12 अंकों की बढ़त रही और यह 12,271. अंक के स्‍तर पर रहा. कारोबार के दौरान सेंसेक्‍स 41,810 अंक पर रहा, जो अब तक का उच्‍चतम स्‍तर है. इसी तरह निफ्टी अपने ऑल टाइम हाई 12 हजार 293 अंक के स्‍तर पर पहुंच गया था, सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन मामूली बढ़त के बावजूद सेंसेक्‍स और निफ्टी की ये ऑल टाइम क्‍लोजिंग है. इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 115.35 अंक की तेजी क साथ 41,673.92 अंक जबकि निफ्टी भी 38.05 अंक की बढ़त के साथ रिकार्ड 12,259.70 अंक पर बंद हुआ
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment