पीएनबी घोटाला मामले में भगोड़े नीरव मोदी की हिरासत की अवधि 27 फरवरी 2020 तक बढ़ा दी है. गुरुवार को रिमांड पर सुनवाई के दौरान नीरव की वीडियो लिंक के जरिए जज डेविड रोबिंसन की कोर्ट नंबर 3 में पेशी हुई. नीरव ने वीडियो लिंक के दौरान पेशी के वक्त कैदियों वाला ट्रैक सूट पहना हुआ था और वो पहले से अधिक वजन का नजर आ रहा था. नीरव, मार्च 2019 में गिरफ्तार होने के बाद से वैंड्सवर्थ जेल में कैद है. निचली अदालत और हाईकोर्ट में पांच बार कोशिश करने के बावजूद नीरव मोदी को जमानत नहीं मिल सकी है.
Home / Breaking /
featured /
Videsh
/ लंदन की वैंड्सवर्थ जेल में बंद नीरव मोदी की हिरासत अवधि 27 फरवरी तक बढ़ी
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)

0 comments:
Post a Comment