मुख्यमंत्री 10 फरवरी को पेंड्रा और नई दिल्ली के दौरे पर

रायपुर,: मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल 10 फरवरी को पेंड्रा और वहां से बिलासपुर के चकरभाठा होते हुए नई दिल्ली जाएंगे। श्री बघेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रायपुर से पूर्वान्ह 10ः30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 11ः20 बजे नवगठित गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के पेंड्रा पहुंचेंगे और वहां से 11ः30 बजे गुरुकुल क्रीड़ा परिसर पेंड्रारोड आकर वहां आयोजित समारोह में छत्तीसगढ़ के 28वें नवगठित जिले ‘गौरेला-पेंड्रा-मरवाही‘ का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 1ः00 बजे बिलासपुर के चकरभाठा एयरस्ट्रिप पहुंचेंगे और वहां से 1ः30 बजे विमान द्वारा रवाना होकर अपरान्ह 3ः00 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम नई दिल्ली में करेंगे।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment