पाकिस्तान को हराकर टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में चल रहे आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी जगह बना ली है.

नई दिल्ली: आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया. मैच में भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन रहा. टॉस जीतकर मैदान में उतरी पाकिस्तानी टीम 43.1 में ही सिमट गई. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए. पाकिस्तान के कप्तान रोहेल नजीर ने 62 रनों की पारी खेली. वहीं भारत की ओर से सुशांत मिश्रा ने 3 विकेट लिए. इसके अलावा रवि बिश्नोई और कार्तिक त्यागी ने 2-2 विकेट झटके. पाकिस्तान के स्कोर का सामना करने उतरी भारतीय टीम ने 35.2 ओवर में जीत हासिल कर ली.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment