710 मतदान केन्द्रों में किया गया मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन

सूरजपुर: उप जिला निर्वाचन अधिकारी वहीदुर्रहमान ने बताया कि जिले के अंतर्गत तीनों विधानसभा क्षेत्र क्र0 04-प्रेमनगर (मतदान केन्द्र 1 से 265), 05-भटगांव (मतदान केन्द्र 1 से 300) एवं 06-प्रतापपुर (मतदान केन्द्र 135 से 279) के सभी 710 मतदान केन्द्रों में तथा सेवा निर्वाचकों के निर्वाचक नामावलियों के अंतिम भाग का अर्हता तिथि 01 जनवरी 2020 की स्थिति में आयोग द्वारा निर्धारित 07 फरवरी 2020 दिन शुक्रवार को सेवा निर्वाचकों से संबंधित निर्वाचक नामावलियों के अंतिम भाग की मतदाता सूची का निर्दिष्ट स्थानों में प्रारंभिक प्रकाशन कर दिया गया है।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment