गांगुली का रिकार्ड विराट कोहली ने तोडा


IND Vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज में 5-0 से जीत दर्ज करने के बाद वनडे में भारत की खराब शुरुआत हुई है. पहले वनडे में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के सामने 347 रन की चुनौती रखी थी. जिसे मेजबान टीम ने 11 गेंद शेष रहते ही 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. हालांकि हार के बावजूद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पहले वनडे में एक बेहद ही खास मुकाम हासिल करने में कामयाब रहे. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वनडे में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली को पीछे छोड़ दिया. कोहली ने सेडन पार्क मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में 63 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment