मतदान केन्द्र में मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध

 रायपुरपंचायत आम निर्वाचन में मतदान के समय मतदाता मतदान केन्द्र के भीतर मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे मतदान केन्द्र के भीतर मोबाइल फोन लेकर न जाएं। यदि वे मोबाइल फोन के साथ आते हैं तो मतदान केन्द्र के बाहर उसे सुरक्षित रखने की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी जिन्हें मतदान केन्द्र में प्रवेश का प्राधिकार हैवे आवश्यक संचार व्यवस्था के लिए मोबाइल फोन अपने साथ रख सकेंगे। परंतु किसी भी स्थिति में मतदान केन्द्र के भीतर इसका इस्तेमाल नहीं करेंगे। पीठासीन अधिकारी निर्वाचन संबंधी सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए मोबाइल फोन का उपयोग कर सकेंगे।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment