चुनाव की वजह से रुपाणी सरकार जेल में डालना चाहते हैं: हार्दिक पटेल


हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर रुपाणी सरकार पर हमला बोला है. पटेल ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में पंचायत चुनाव होने हैं. इन चुनावों को देखते हुए रुपाणी सरकार उन्हें जेल में डालना चाहती है. हार्दिक पटेल ने ट्विटर के साथ ही अपने फेसबुक अकाउंट पर भी पोस्ट लिखी है. उन्होंने पुलिस को भी कठघरे में खड़ा करते हुए लिखा है कि चार साल पहले गुजरात पुलिस ने उनके खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज किया था. हार्दिक ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर से अपने खिलाफ दर्ज मामलों की सूची मांगी थी, लेकिन यह केस उस सूची में शामिल नहीं था. कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल इन दिनों फरार चल रहे हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. अब वह सामने आए हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर. 
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment