राजधानी दिल्ली में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. लेकिन इस जीत से सबसे ज्यादा हलचल कांग्रेस में मच रही है. आम आदमी पार्टी की जीत की लगातार कई कांग्रेस नेता तारीफ कर रहे हैं, जिसपर आपस में ही नेता बयान दे रहे हैं. मुंबई कांग्रेस के नेता मिलिंद देवड़ा ने ट्वीट कर केजरीवाल सरकार की तारीफ की, तो अब अजय माकन ने उन्हें जवाब दिया है. अजय माकन ने सीधे तौर पर कहा है कि अगर आपको पार्टी छोड़नी है तो छोड़ सकते हैं. दरअसल, रविवार देर रात को कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने एक ट्वीट किया जिसमें राज्य सरकार के द्वारा रेवेन्यू के मोर्चे पर काम की तारीफ की है. मिलिंद देवड़ा ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘एक ऐसी जानकारी साझा कर रहा हूं जो कि कम लोग जानते हैं. अरविंद केजरीवाल सरकार ने पिछले पांच साल में रेवेन्यू को डबल कर दिया गया है और अब ये 60 हजार करोड़ तक पहुंच गई है. दिल्ली अब भारत का सबसे आर्थिक रूप से सक्षम राज्य बन रहा है.’
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment