छह दिन बाद फिर घटा पेट्रोल का दाम, डीजल में भी राहत

पेट्रोल के दाम में छह दिन की स्थिरता के बाद मंगलवार को फिर गिरावट आई. वहीं, डीजल की कीमत भी एक दिन के ब्रेक के बाद फिर घट गई है. दिल्ली में पेट्रोल 71.89 रुपये और डीजल 64.65 रुपये लीटर हो गया है. कितने घटे दाम तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में फिर दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में पांच पैसे जबकि मुंबई में चार पैसे प्रति लीटर की कटौती की है. वहीं, चारों महानगरों में डीजल फिर पांच पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment