RBI क्रेडिट पॉलिसी का एलान, GDP बढ़ने का अनुमान

आरबीआई ने देश की जीडीपी का अनुमान लगाते हुए वित्तीय वर्ष 2020-21 में जीडीपी 6.0 प्रतिशत होने का अनुमान लगाया है. वित्तीय वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में जीडीपी 5.5-6 प्रतिशत के बीच रहने की संभावना है जबकि तीसरे क्वार्टर में 6.2 प्रतिशत रहने की संभावना है. विशेषज्ञों की मानें तो खाने-पीने की कई चीजों के दाम बढ़े हैं. इसलिए महंगाई दर भी बढ़ी है. वहीं ग्रोथ को लेकर भी चिंता बरकरार है. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आज अपनी मॉनिटरिंग कमेटी की मीटिंग में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया. इस समय आरबीआई  का रेपो रेट 5.15 फीसदी है. साथ ही रिवर्स रेपो रेट को भी 4.90 फीसदी पर ही बरकरार रखा गया है.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment