149.2 Kmph की स्पीड, हवा में उड़ी गिल्लियां, Umran Malik की रफ्तार के आगे देवदत्त हुए पस्त






IPL 2023 के चौथे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने अपनी तेज तर्रार गेंदबाजी से बल्लेबाजों की जमकर क्लास ली। राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को उमरान ने स्टंप आउट किया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
Umran Malik Express Pace Devdutt Padikkal Out, SRH vs RR, IPL 2023। सुपर संडे में आईपीएल 2023 के चौथे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने अपनी तेज तर्रार गेंदबाजी से बल्लेबाजों की जमकर क्लास ली। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उमरान ने मैच में भले ही ज्यादा विकेट न लिए हो, लेकिन उन्होंने अपनी रफ्तार भरी गेंदों से विपक्षी टीम पर जमकर कहर भरपाया।
उन्होंने अपनी तेज रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) को क्लीन बोल्ड किया। उनकी स्पीड को देख हर कोई हक्का-बक्का रह गया। वहीं, अब इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Umran Malik की रफ्तार भरी गेंद के आगे देवदत्त हुए पस्त



दरअसल, 2 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2023 का चौथा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) के बीच खेला गया। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अपनी तेज तर्रार रफ्तार से हर जगह महफिल लूट ली। उमरान ने इस मैच में आईपीएल के इस सीजन की सबसे तेज गेंद डाली।

उनकी रफ्तार भरी गेंदों के आगे विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के होश उड़ गए। उन्होंने राजस्थान के स्टार बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) को जिस तरह से क्लीन बोल्ड किया, वाकाई में वो बेमिसाल था। दरअसल, राजस्थान रॉयल्स की पारी का 15वां ओवर उमरान को दिया गया। इस ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने देवदत्त को स्टंप आउट किया।

हालांकि, इस गेंद पर पडिक्कल ने डिफेंड करने का प्रयास जरूर किया था, लेकिन बॉल टप्पा खाकर बल्ले को बीट करते हुए तेजी से ऑफ स्टंप पर टकराई और स्टंप जमीन से उखड़कर हवा में उड़ गई। इस गेंद की स्पीड 149.2 के लगभग रही, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment