
फिल्मी सितारें मूवी के लिए बेहद मेहनत करते हैं। उस रोल में भी खुद को पूरी तरह से ढाल देते हैं। ऐसे में कई बॉलीवुड ऐसी एक्ट्रेस रही हैं जो फिल्म में एक सीन के लिए उन्होंने अपना सिर तक मुंडवाया है।
बॉलीवुड स्टार्स की फिल्मों की बात करे तो भले ही तीन घंटे में पूरी कहानी को पर्दे पर दिखाया जाता है, लेकिन इस 3 घंटे की स्टोरी के पीछे हर स्टार की कड़ी मेहनत होती है। वह अपनी एक-एक फिल्म के लिए महीनों-महीनों शूटिंग करते हैं।
एक-एक बात का बहुत ही बारीकी से ध्यान रखते है। इसके लिए वह फिल्म के हर किरदार को तैयार कर उनके रोल में भी खुद को पूरी तरह से ढाल देते हैं। ऐसे में बॉलीवुड की 9 ऐसी एक्ट्रेस रही हैं जो फिल्म में एक सीन के लिए उन्होंने अपना सिर तक मुंडवाया
तनुजा
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री तनुजा ने एक मराठी फिल्म 'पितृऋण' की थी। इस फिल्म के लिए तनुजा में अपना सिर मुंडवाया था। ये फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी। एक्ट्रेस के इस रोल के लिए खूब तारीफ भी मिली थी।

शबाना आजमी
80 के दशक की फेमस एक्ट्रेस शबाना आजमी (Shabana Azmi) की फिल्म वॉटर जो साल 2005 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी विधवा जीवन पर आधारित थी। फिल्म 'वॉटर' में शबाना के अलावा नंदिता दास, लीजा रे और सीमा विश्वास ने भी अपने सिर मुंडवा दिया था।

अंतरा माली
अभिनेत्री अंतरा माली ने भले ही पर्दे पर ज्यादा फिल्में नही की है, लेकिन उनकी उन्होंने अपनी 'एंड वंस अगेन' में अपना सिर मुंडवाया था। इस फिल्म की कहानी सिक्किम के मोंक पर आधारित थी।
.jpg)
तन्वी आजमी
साल 2015 में रिलीज हुई रणवीर और दीपिका पादुकोण की फिल्म बाजीराव मस्तानी तो आपने देखी ही होगी। इस फिल्म में एक्ट्रेस तनवी आजमी ने जबरदस्त एक्टिंग की थी। उन्होंने अपने किरदार की खातिर असल में सिर के सारे बाल कटवा दिए थे। इस फिल्म में वह रणवीर सिंह की मां बनी थी।

रिंकू करमकर
एक्ट्रेस रिंकू करमकर अपने किरदारों के लिए खूब जानी जाती हैं। एक्ट्रेस ने अपने शो ये वादा रहा में सिर मुंडवा दिया था।
0 comments:
Post a Comment