सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एमएस धोनी मैदान पर उतरते ही इतिहास रच देंगे। दरअसल वह अपने टी20 करियर का 400वां मैच खेलेंगे। ऐसे में वह यह खास उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर बनेंगे। इस लिस्ट में रोहित शर्मा पहले स्थान पर हैं। दूसरे नंबर दिनेश कार्तिक का नाम मौजूद है।

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने टी20 करियर का 400वां मैच खेलने उतरेंगे। चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शाम को मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में ही धोनी यह खास उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। वह 400 टी20 मैच खेलने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बनेंगे।
400 टी20 मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में रोहित शर्मा सबसे आगे हैं। रोहित ने 456 टी20 मैच खेले हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर मौजूद दिनेश कार्तिक ने 412 टी20 मैच खेले हैं। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली तीसरे स्थान पर हैं। विराट के नाम 407 टी20 मैच दर्ज हैं।
सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ीरोहित शर्मा- 456
दिनेश कार्तिक- 412
विराट कोहली- 407
धोनी का टी20 प्रदर्शनगौरतलब हो कि धोनी ने 98 टी20I मैच खेले हैं। इस दौरान 126.13 की स्ट्राइक रेट से 1617 रन बनाए हैं। पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी जीतने वाले सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने 272 मैच खेल हैं। इस दौरान 137.87 की स्ट्राइक रेट से 5377 रन बनाए। इसके अलावा धोनी ने झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट में और चैंपियंस लीग में कुल 24 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 449 रन कुल रन बनाए हैं।
चेन्नई और हैदराबाद के लिए करो या मरो का मुकाबला
बता दें कि चेन्नई और हैदराबाद दोनों ने आईपीएल 2025 अभियान की शुरुआत बहुत खराब की है। वे अब तक आठ में से केवल दो गेम ही जीत पाए हैं और प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे हैं। कमजोर नेट रन रेट के साथ चेन्नई 10वें स्थान पर है। इन दोनों टीमों को अब प्लेऑप क्वालीफिकेशन में बने रहने के लिए अपने बचे हुए छह मैच जीतने की जरूरत है।
लय हासिल करने उतरेगी हैदराबादहैदराबाद ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया और इसी की बदौलत वे फाइनल के लिए क्वालीफाई कर पाए, लेकिन पैट कमिंस की अगुआई वाली टीम इस बार लय बरकरार रखने में विफल रही। उनकी बल्लेबाजी इकाई उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी और इसने पूरे सीजन में टीम को परेशान किया। फिर भी, हेड कोच डेनियल विटोरी को उम्मीद है कि टीम जल्द ही जीत की राह पर लौट आएगी।
0 comments:
Post a Comment